कई बार हमारे पास कोई मुल्यवान चीज पडी़ होती है, लेकीन हमें उसकी कीमत का अंदाजा नहीं होता है! पुराने नोट और सिक्के भी उन्हीं चीजों में से एक है, जो आजकल के समय में काफी कीमती बन चुके है! इन पुराने नोट और सिक्को को बेचकर कई लोग लखपति और करोड़पति भी बनते है, जिनको शायद आपने News में भी देखा होगा!

इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने नोट और सिक्कों की मुल्य सूची 2023 बताने वाले है साथ ही अगर आपको पुराना सिक्का बेचना है तो Old Coin Buyer Contact Number भी देने वाले है ताकी आप घर बैठे आसानी से इन पुराने नोटों और सिक्कौ को बेच पाओ!


पुराना सिक्का बेचना है

आजकल Youtube और अन्य सौशल मिडिया पर आपको ऐसे कई चैनल और पैज मिल जाएंगे जो पुराने नोट और सिक्कों के बारे में जानकारी देते है! और साथ ही Old Coin Buyer Contact number भी देते है! लेकीन इनमें से ज्यादातर जानकारी और Buyers फेक होते है!

फेक जानकारी देने के साथ साथ ये लोग कभी कभी आपके साथ Scam भी कर लेते हैं, और आपसे Registration के नाम पर कुछ राशी भी हड़प लेते हैं! आए दिन ऐसे कई मामले सुनने में आते है और पुलिस कार्यवाही भी करती है!

लेकीन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो पुराने नोट और सिक्कों को बेचने का तरीका बिलकुल सही और सटीक तरीके से बताते है! लेकीन वहां पर भी आपको किसी Real Old Coin Buyer Contact number या उसका पता सही से नहीं मिल पाता होगा! क्योंकि आजकल Real Old Coin Buyer काफी कम है और जितने भी है उनके वहां पर भी ज्यादा लोगों के द्वारा संपर्क करने की वजह से वो भी ज्यादातर व्यस्त ही रहते है!

पुराने नोट और सिक्के कैसे बेचे

देश में पुराने नोट और सिक्के बेचने के दो तरीके है जिनमें पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन! ऑनलाइन तरीके के माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से अपने पुराने नोट और सिक्कों को बेच पाएंगे जबकि ऑफलाइन तरीके से बेचने के लिए आपको Old Coin Buyer के पास जाना होगा या पुराने नोट और सिक्कों के Exhibition में भी जाना पड़ सकता है!

पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट कौन सी है

अगर आपको किसी Buyer का नंबर नहीं मिल पाता या उससे संपर्क नहीं हो पाता तो आप पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट से भी अपने पुराने सिक्के और नोट बेच सकते है!

भारत में ऐसी कई वेबसाइट्स है जहां पर आप अपने पुराने नोट और सिक्कों को आसानी से बेच सकते हो! ये वेबसाइट्स आपसे सिक्के भी खरीदती है और बदले में आपको अच्छी खासी रकम भी देती है! कुछ प्रसिध्द वेबसाइट्स कुछ इस प्रकार है : 

  • OLX
  • EBEY
  • QUIKER
  • COINBAZZAAR

ऑनलाइन पुराने नोट और सिक्के कैसे बेचे

अगर आप ऑनलाइन ही नोट और सिक्के बेचना चाहते है तो आप उपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आसानी से बेच सकते हो! 
अकाउंट बनाने के लिए निम्न चरण फॉलो करें:- 
  • सबसे पहले किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करना है!
  • अगले चरण में Sign Up पर क्लिक करना है!
  • फिर अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल एड्रैस और बाकी जानकारी डालकर सबमिट कर देना है!
  • मोबाईल नंबर और ई मैल एड्रैस को वेरीफाई करना होगा!
  • अकाउंट बनने के बाद आपको अपने नोट और सिक्कौ की अच्छी सी फोटो ले लेनी है!
  • नोट और सिक्कौ की फोटो अपने अकाउंट में अपलोड करना है!
  • अपने नोट और सिक्कों की सामान्य जानकारी और कीमत भी आपको डाल देनी है!
  • अब अगर वहां पर किसी को आपके नोट और सिक्के पसंद आते है तो वो आपके ई मैल या मोबाइल नंबर पर संपर्क करेगा!
  • जिसके बाद आप अपने नोट और सिक्के बेच सकते हो!

ऑफलाइन पुराने नोट और सिक्के कैसे बेचे

ऑफलाइन पुराने नोट और सिक्के बेचने के भी कई तरीके हैं जैसे:
  • Old Coin Buyer 
  • Old Coin Musium
  • Old Coin Exhibition
  • Old Coin & Note Shop

Old Coin Buyer Contact Detail

Old Coin Buyer के नंबर लेने और उनसे संपर्क करके अपने पुराने नोट और सिक्के बेचने के लिए नीचे दिए गऐ लिंक पर सभी राज्यों के बडे़ शहरों के Coin Buyer का एड्रेस और Whatsapp Number दिए गए है: 







Note :- अगर कोई भी Old Coin Buyer आपसे नोट और सिक्के खरीदने के बदले Registration फीस के तौर पर पैसे की डीमांड करता है तो वो Real Buyer नहीं है वो एक Scammer है उससे बच के रहें! किसी को भी एक रुपया तक ना भेजें!